मांडलगढ़ (महावीर सेन) । नगर में शनिवार को रंग पंचमी पर फागोत्सव धूमधाम से मनाया व शोभा यात्रा निकाली मनाया। किले चारभुजा मंदिर से बेवाण फूलों और गुलाल के संग मधुर संगीत गायक गोकुल शर्मा ने भजनों के प्रस्तुति साथ नगर भ्रमण कर नई आबादी चारभुजा मंदिर परिसर पहुंचे। दोपहर बाद नई आबादी से भजनों की शानदार प्रसूति और बड़ी संख्या में पुरुष महिलाओं की उपस्थित में गुलाल उड़ाते हुये नाचते गाते फागोत्सव का आनंद लेकर चौराहा से बस स्टैंड होते हुये बारी के रास्ते से मांडलगढ़ किले पर चारभुजा मंदिर पर जाकर समाप्त होगा। इस दौरान उपखंड अधिकारी अजीत सिंह राठौर, तहसीलदार ललित डीडवानिया, पुलिस उपनिरीक्षक बाबूलाल विश्नोई, थानाधिकारी शिवचरण विधायक गोपाल खंडेलवाल,पालिका अध्यक्ष संजय डांगी, अनीता सुराणा, मनोज, अर्जुन ब्रह्म भट्ट ,युवराज पटवा ,भंवर लाल सोनी, पवनेश ओसवाल, जमनालाल सेन, व्यापार मंडल के अध्यक्ष केपी सिंह, नितेश गटियाणी, अशोक पाराशर आदि मौजूद थे।